SSC GD Constable Result 2023 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) अब जल्द ही एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार है जो अब खत्म होने वाला है. जानकारी के अनुसार, आयोग आज 08 अप्रैल को ही एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट रिलीज़ कर सकता है. उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम चेक करना होगा.
आयोग चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट रिलीज़ करेगा जिसमें उम्मीदवारों को अपना नाम और रोल नंबर चेक करना होगा. रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर भी जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर रिजल्ट और कट-ऑफ स्कोर चेक कर सकेंगे.
SSC GD Constable Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक को ओपन करना होगा.
स्टेप 3: अब एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. सभी स्तर की परीक्षा के बाद फाइनल मेरिट जारी की जाएगी.
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां होगा लाइव