scorecardresearch
 

SSC CHSL Result 2021 Out: एसएससी सीएचएसएल रिजल्‍ट जारी, देखें DV राउंड की जानकारी

SSC CHSL Result 2021 @ssc.nic.in: कुल 16,160 कैंडिडेट्स डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. DV राउंड का शेड्यूल और एडमिट कार्ड जल्‍द ही SSC की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
SSC CHSL Result 2023
SSC CHSL Result 2023

SSC CHSL Result 2021 @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेण्‍डरी लेवल (CHSL) स्किल टेस्‍ट के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जो उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब इंटरव्‍यू राउंड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 में शामिल हुए उम्‍मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

SSC CHSL 2021 Result: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: सीएचएसएल स्किल टेस्‍ट रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 4: स्क्रीन पर एक pdf फाइल खुल जाएगी.
स्‍टेप 5: रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

जल्‍द जारी होगा DV शेड्यूल
जारी रिजल्‍ट के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट (लिस्‍ट-I) के लिए कुल 14873 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हैं, 220 उम्मीदवार DEST (CAG) (लिस्‍ट-II) के लिए क्‍वालिफाई हैं, और 1067 उम्मीदवार DEST (CAG के अलावा) (लिस्‍ट-III) के लिए क्‍वालिफाई हैं. कुल 16,160 कैंडिडेट्स डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. DV राउंड का शेड्यूल और एडमिट कार्ड जल्‍द ही SSC की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा.

लिस्‍ट 1 रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
लिस्‍ट 2 रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
लिस्‍ट 3 रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement