SSC CGL Tier I Result, Answer Key 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती टियर 1 की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपने रिजल्ट और आंसर की का इंतजार है. आयोग ने टियर 1 परीक्षाएं 13 अगस्त से आयोजित की हैं जबकि एग्जाम का आखिरी दिन आज 24 अगस्त है. परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए एग्जाम आंसर की और रिजल्ट चेक करने का लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होगा.
आयोग सितंबर के पहले सप्ताह में ही आंसर की जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को जारी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. उम्मीदवार निर्धारित फीस जमा करके आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. आयोग सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार करेगा. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा. रिजल्ट 15 सितंबर के बाद जारी हो सकता है. बता दें कि आंसर की और रिजल्ट की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है इसलिए यह डेट्स अभी संभावित हैं.
SSC CGL 2021 Tier I में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार Tier II में शामिल होने के पात्र होंगे. बोर्ड जल्द ही टियर 2 परीक्षा की डेट्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क, लेखाकार, सहायक, लेखा परीक्षक, अनुभाग अधिकारी और निरीक्षक सहित कई अन्य के 7 हजार से अधिक रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी. चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.