
Assam Board SEBA HSLC Result 2022 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने आज, 07 जून को हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC), कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कुल 2,29,131 स्टूडेंट्स ने HSLC, कक्षा 10वीं की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, पास प्रतिशत 56.49 प्रतिशत रहा है. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.49 प्रतिशत रहा है.
रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अब आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना 10वीं का प्रोविजनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 15 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4.31 लाख (4,31,132) छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. पिछले साल, एचएसएलसी परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.10 प्रतिशत रहा था. बता दें कि वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर किए गए मूल्यांकन के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें