राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश (UP SCVT) ने यूपी आईटीआई (UP ITI) एडमिशन राउंड 3 रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से आईटीआई करने के लिए उम्मीदवार अपना अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. कक्षा 8 या 10 पास उम्मीदवार इसके लिए पात्र होते हैं. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए.
स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग SCVT ITI 2022 एडमिशन के लिए आवेदन 07 जुलाई से 04 अगस्त तक आमंत्रित किए गए थे. अलग-अलग प्रोग्राम के लिए निर्धारित कोर्स पीरियड और योग्यताएं अलग-अलग हैं. एससीवीटी ने अब एडमिशन का तीसरा अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था वे नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UP ITI SCVT Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब राजकीय या प्राइवेट रिजल्ट के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
बता दें कि काउंसलिंग का प्रोसेस जल्द शुरू होने वाला है. उम्मीदवार अपने रिजल्ट के आधार पर काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे और अपनी पसंद के ITI प्रोग्राम के एडमिशन पाएंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
राजकीय रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
प्राइवेट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें