scorecardresearch
 

SBI PO Mains Result 2022: ये रहा एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट चेक करने का तरीका, जल्द होगा जारी

SBI PO Mains Result 2022 Date: जो उम्मीदवार मेन एग्जाम में उपस्थित हुए थे, उन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. एसबीआई जल्द ही पीओ मेन्स रिजल्ट जारी कर सकता है. एसबीआई द्वारा जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट फरवरी 2023 में जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
 SBI PO Mains Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
SBI PO Mains Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

SBI PO Mains Result 2022 Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य भर्ती परीक्षा (SBI PO Mains) 30 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार मेन एग्जाम में उपस्थित हुए थे, उन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. एसबीआई जल्द ही पीओ मेन्स रिजल्ट जारी कर सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना मेन्स रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट 2022 किसी भी समय जारी हो सकते हैं. एसबीआई द्वारा जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट फरवरी 2023 में जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही तीसरे चरण यानी साइकोमेट्रिक टेस्ट (इंटरव्यू और समूह चर्चा) का एडमिट कार्ड फरवरी में ही जारी किया जाएगा. वहीं फाइनल रिजल्ट मार्च 2023 के बाद जारी किया जाएगा.

SBI PO Mains Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर करियर पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'SBI PO Mains Result 2023' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में 1673 पदों को भरने के लिए चलाया गया है. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था. प्रीलिम्स में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को मेन्स के लिए बुलाया गया था. मेन्स 30 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यहां देखें एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट डेट नोटिस-
 

Advertisement
Advertisement