scorecardresearch
 

SBI Result 2024: एसबीआई क्लर्क की 8,283 वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SBI Clerk Prelims Result 2024 Declared: जो उम्मीदवार जनवरी 2024 में आयोजित हुए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में बैठे थे, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मेन्स एग्जाम 25 फरवरी से शुरू होने वाले हैं.

Advertisement
X
SBI Clerk Prelims Result 2024 Out: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
SBI Clerk Prelims Result 2024 Out: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

SBI Clerk Prelims Result 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं और करियर पोर्टल में दिए गए लिंक का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती अभियान बैंक में कुल 8,283 जूनियर एसोसिएट रिक्तियों को भरेगा.

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब मेन्स एग्जाम देना होगा. एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट बैंक की वेबसाइट पर जारी हो चुका है. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

How to Check SBI Clerk Prelims Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर करियर पोर्टल में जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

25 फरवरी से शुरू होंगे मेन्स एग्जाम
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मेन्स एग्जाम 25 फरवरी से शुरू होने वाले हैं, जो 04 मार्च 2024 तक चलेंगे. मेन्स एग्जाम कुल 200 नंबर का होगा जिसमें 190 क्वेश्चन होंगे. पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा. भर्ती से अधिका जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement