scorecardresearch
 

RRB NTPC Level 6 Result 2022 Out: आरआरबी एनटीपीसी लेवल 6 रिजल्‍ट जारी, 7109 पास

RRB NTPC Level 6 Result 2022 Out: वे सभी उम्‍मीदवार जो लेवल 6 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रीजनल रेलवे की वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 7124 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए 7109 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्‍ट किया है.

Advertisement
X
RRB NTPC Level 6 Result 2022
RRB NTPC Level 6 Result 2022

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सभी रीजनल रेलवे बोर्ड के लिए RRB NTPC लेवल 6 भर्ती के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्‍मीदवार जो लेवल 6 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रीजनल रेलवे की वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 7124 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए 7109 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्‍ट किया है. उम्‍मीदवारों को अपने रीजन की रेलवे रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर जाना होगा और जारी मेरिट लिस्‍ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा. 

ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

  • आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
  • आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
  • कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
  • मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
  • मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
  • मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
  • पटना (www.rrbpatna.gov.in)
  • रांची (www.rrbranchi.gov.in)
  • सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
  • अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
  • अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
  • इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
  • बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
  • भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
  • भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
  • बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
  • चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
  • चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
  • गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
  • सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
  • तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

आरआर‍बी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. चयनित हुए उम्‍मीदवारों को अब डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा. डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए जानकारी जल्‍द ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ की जाएगी. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

 

Advertisement
Advertisement