scorecardresearch
 

RRB NTPC Result 2023 OUT: आरआरबी एनटीपीसी लेवल 6,5,3,2 रिजल्‍ट जारी, यहां से करें चेक

RRB NTPC Result 2023 OUT: उम्मीदवारों का चयन CBT 1 और CBT 2, CBAT (स्टेशन मास्टर के लिए) और CBTST (कैटेगरी 4, 5, 10 और 11 पदों के लिए) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयनित हुए उम्‍मीदवारों को अब डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जाम में शामिल होना होगा. जारी नोटिस में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम प्रकाशित किए गए हैं.

Advertisement
X
RRB NTPC Result 2023 OUT
RRB NTPC Result 2023 OUT

RRB NTPC Result 2023 OUT: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC (CEN 1/2019) के रिजल्‍ट्स की घोषणा करना शुरू कर दिया है. बोर्ड ने एनटीपीसी लेवल 6,5,3,2 के रिजल्‍ट रिलीज़ कर दिए हैं. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

RRB चंडीगढ़ की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन CBT 1 और CBT 2, CBAT (स्टेशन मास्टर के लिए) और CBTST (कैटेगरी 4, 5, 10 और 11 पदों के लिए) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयनित हुए उम्‍मीदवारों को अब डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जाम में शामिल होना होगा. जारी नोटिस में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम प्रकाशित किए गए हैं.

RRB NTPC Result 2023: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे NTPC रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक pdf स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर/नाम चेक करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर सकते हैं.

विभिन्न नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्‍ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 (CBT 1), कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 (CBT 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) में उनके प्रदर्शन पर आधारित थी. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Advertisement

रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स की लिस्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement