scorecardresearch
 

RRB NTPC Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट का है इंतजार, चेक कर लें ये जरूरी जानकारी

RRB NTPC CBT 1 Result 2022 Latest Update: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC CBT 1 Result 15 जनवरी तक जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
RRB NTPC CBT 1 Result 2022:
RRB NTPC CBT 1 Result 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्‍ट
  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर से देख पाएंगे मार्कशीट

RRB NTPC CBT 1 Result 2022 Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट की डेट घोषित कर दी है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC CBT 1 Result 15 जनवरी तक जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

बता दें कि रिजल्‍ट रेलवे की सभी आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जारी होगा. कैंडिडेट्स को अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करना होगा. इसके अलावा, रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए अपने एग्‍जाम रोल नंबर की जरूरत होगी. उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की जानकारी अपने पास सुरक्षित रखें. 

RRB NTPC भर्ती के लिए कुल 1,26,30,885 उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था. पहली बार में लगभग 4 लाख कैंडिडेट्स का आवेदन रिजेक्‍ट हो गया था जिसके बाद फॉर्म करेक्‍शन का एक लिंक जारी किया था. अंतिम रूप से 1,25,88,524 उम्‍मीदवारों का आवेदन स्‍वीकार किया गया.

CBT 1 में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में शामिल हो सकेंगे. बोर्ड ने CBT 2 की एग्‍जाम डेट्स भी जारी कर दी हैं. बता दें कि कई लाख कैंडिडेट्स की छंटनी CBT 1 के बाद कर दी जाएगी इसलिए कट-ऑफ स्‍कोर काफी हाई रहने वाला है. जिन उम्‍मीदवारों ने पहले राउंड की परीक्षा दी है, वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement