Rajasthan Board Result 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज (8 जुलाई 2020) शाम 4 बजे 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की विज्ञान वर्ग की परीक्षा का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया. इस बार 91.96 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 92.88 फीसदी रिजल्ट रहा था. राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखा जा सकता है.
बता दें कि इस बार साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट एक साथ घोषित नहीं किए गए. बोर्ड ने इस बार पहले 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इसके बाद 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट आएंगे.
rajresults.nic.in पर डायरेक्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें..
इन वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
> rajresults.nic.in
> rajejuboard.rajasthan.gov.in
> examresults.net

rajresults.nic.in: रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं स्टेप्स
> rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
>12th science result पर क्लिक करें.
> रोल नंबर व मांगी डिटेल डालें.
> इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
> चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 2,39,800 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इस बार रिजल्ट आने में देरी हुई. 12वीं की परीक्षाएं 05 मार्च से 04 अप्रैल तक होनी थीं, हालांकि कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन से 19 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. राजस्थान बोर्ड ने बाकी बचे पेपर की परिक्षाएं 18 जून से 30 जून बीच आयोजित किए थे.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को ट्वीट कर रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी थी.
कल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है। @rajeduofficial pic.twitter.com/MFGPWGTYjj
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 7, 2020
12वीं परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं परीक्षा के लिए हर साल 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. इस साल साइंस स्ट्रीम के परिणाम सबसे पहले 8 जुलाई को घोषित किए गए. जबकि कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
छात्रों की छूटी परीक्षा सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ
वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि राजस्थान बोर्ड से परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र जो किसी कारण परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे उनकी बाकी परीक्षाएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ ली जाएंगी.
पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 2,57,719 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल 12वीं साइंस का कुल रिजल्ट 92.88% हुआ था. इनमें 95.86% छात्राएं और 91.59% छात्र पास हुए थे.
ये भी पढ़ें- JAC 10th Result Live: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, jac.jharkhand.gov.in पर करें चेक