RBSE Rajasthan 10th Board Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (RBSE) आज 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी पहले ही जारी कर दी थी. लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनके रिजल्ट आज, 13 जून को जारी किए जा रहे हैं.
छात्रों की सुविधा के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के नतीजे aajtak.in पर ही होस्ट किए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज़ होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर होने वाले हेवी ट्रैफिक से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर ही अपना रिजल्ट चेक करें. इसके लिए अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा.
Rajasthan Board Class 10 Result Direct Link
Rajasthan Board Result 2022: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in के बोर्ड रिजल्ट पेज पर जाएं.
स्टेप 2: अब राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का लिंक ओपन करें.
स्टेप 3: अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) सेलेक्ट करें और स्ट्रीम का चयन करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर की जाएगी. बता दें कि जारी रिजल्ट में प्राप्त स्कोर फाइनल नहीं होगा. यदि किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन यानी रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा.
जो स्टूडेंट परीक्षा में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा. सप्लिमेंट्री एग्जाम के आवेदन रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे. सप्लिमेंट्री एग्जाम का नोटिस पाने के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें