केरल के अंबालापुझा की रहने वाली पार्वती गोपकुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 282वीं रैंक हासिल की है. पार्वती गोपकुमार ने सभी परीक्षाएं बाएं हाथ से दी है. 12 साल की उम्र में एक दुर्घटना के बाद उनका दाहिना हाथ कोहनी के नीचे से कट गया था. इसके बावजूद, गोपाकुमार ने जीवन में सभी चुनौतियों और कठिनाइयों से लड़ते हुए आईएएस बनने का सपना नहीं छोड़ा.
माता-पिता सरकारी कर्मचारी
गोपकुमार ने कहा कि यहां तक आने का सफर बहुत मुश्किल था. लेकिन अब वह खुश हैं कि वह आखिरकार अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही हैं. उनके माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं. दुर्घटना के बाद दाहिने हाथ की जगह कृत्रिम अंग लगने के बाद गोपकुमार ने बाएं हाथ से लिखने का अभ्यास करना शुरू कर दिया.
परीक्षा में मिलता था अधिक समय
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, उस वक्त मेरी उम्र बहुत छोटी थी, इसलिए मैं धीरे-धीरे अपने बाएं हाथ से लिखना शुरू कर सकी. मैंने पढ़ाई के दिनों में सभी परीक्षाएं खुद दीं. लेकिन मुझे अभी भी संदेह है कि क्या मैं उतनी तेजी से लिख पाती हूं, जितनी तेजी से दूसरे लिख पाते हैं. सिविल सेवा परीक्षा के दौरान, उन्हें प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय अनिवार्य रूप से मिलता था.
उन्होंने कहा, 'लेकिन यह शारीरिक रूप से अधिक थका देने वाला था, जब हमने ये सभी परीक्षाएं एक के बाद एक दीं...दूसरों की तुलना में, मुझे ज्यादा देर तक लिखना पड़ा.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आईएएस पद पाने को लेकर आश्वस्त हैं, तो उन्होंने कहा कि वह अपने सपनों का करियर हासिल करने तक फिर से तैयारी करेंगी और लिखेंगी.
यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. एग्जाम में यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य का अब तक का एकेडमिक रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने जो भी एग्जाम दिया है, उसमें हमेशा टॉप ही किया है.