JEE Mains Answer Key 2023 @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 02 फरवरी, 2023 को जेईई मेन्स प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सेशन 1 परीक्षा की आंसर की अभी डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन विंडो 02 फरवरी को खोली गई थी और 04 फरवरी, 2023 को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार जारी आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस 200/- का भुगतान कर इसे चुनौती दे सकते हैं. प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापन किया जाएगा. यदि किसी अभ्यर्थी की चुनौती सही पायी जाती है तो आंसर की को संशोधित कर रिवाइज्ड आंसर की जारी की जाएगी. परीक्षा के रिजल्ट रिवाइज्ड आंसर की पर आधारित होंगे.
बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत तौर पर उसकी चुनौती के स्वीकृति या अस्वीकृति होने के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. सभी ऑब्जेक्शन पूरे होने के बाद विशेषज्ञों द्वारा तय की गई आंसर की अंतिम होगी. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें