
NTA Notification 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने JIPMAT 2021 के उम्मीदवारों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. एजेंसी ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों की गिनती के एवज में एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों की गिनती बताई है. आयोग ने पुलिस और महिला उम्मीदवारों की गिनती भी नोटिस में दी है और एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट भी जारी कर दिया है.
जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 4935 पुरुष और 2975 महिला उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2958 पुरुष और 1836 महिला उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं. NTA ने JIPMAT परीक्षा 10 अगस्त, 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की थी. प्रोविजनल आंसर की और रिस्पांस शीट 13 से 15 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्थ थे जिनपर आपत्ति दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. उम्मीदवार अब डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें