JEE Main Session 2 Result 2022 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट रविवार, 07 अगस्त, 2022 को रिलीज़ किए जा सकते हैं. वे सभी उम्मीदवार जो जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.
बता दें कि NTA ने 04 अगस्त, 2022 को जेईई मेन सेशन 2 के लिए आंसर की जारी कर दी है. एनटीए ने पेपर 1 (बीई / बीटेक), पेपर 2A (BArch), और पेपर 2B (B.Planning) की प्रोविजनल आंसर की, रिस्पांस शीट और क्वेश्चन पेपर भी अपलोड कर दिए हैं. जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क भी देना होगा.
JEE Main Session 2 Result 2022: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'जेईई मेन 2022 पेपर 2 रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप एक नये वेबपेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें. बता दें कि NTA ने देश और विदेश में 6.29 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 25-30 जुलाई, 2022 के दौरान आयोजित किया है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें