scorecardresearch
 

NTA JEE Main Feb 2021 Result: आज जारी हो सकता है रिजल्‍ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

NTA JEE Main Feb 2021 Result: इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के कारण परीक्षा 4 बार आयोजित की जा रही है. छात्र एक से अधिक सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं. प्रत्येक सेशन में प्राप्‍त नंबरों में से सबसे बेस्‍ट स्‍कोर मान्‍य होगा.

Advertisement
X
NTA JEE Main 2021 Result:
NTA JEE Main 2021 Result:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रोविजनल आंसर की 01 मार्च को जारी की गई थी
  • रिजल्‍ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी

NTA JEE Main Feb 2021 Result: फरवरी सेशन के JEE Main 2021 एग्‍जाम का रिजल्‍ट आज 06 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, रिजल्‍ट 07 मार्च तक घोषित होने हैं. एक बार जारी होने के बाद, छात्राएं और छात्र अपना रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. एजेंसी ने 01 मार्च को फरवरी सेशन के एग्‍जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. रिजल्‍ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

NTA JEE Main 2021 का पहला सेशन 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षा अभी मार्च, अप्रैल और मई में भी आयोजित की जानी है. परीक्षा का अगला सेशन 15 से 18 मार्च तक होगा जिसके लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आज 06 मार्च है. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक मार्च सेशन के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज ही अप्‍लाई कर सकते हैं.

छात्र एक से अधिक सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं. प्रत्येक सेशन में प्राप्‍त नंबरों में से सबसे बेस्‍ट स्‍कोर मान्‍य होगा. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के कारण परीक्षा 4 बार आयोजित की जा रही है. एजेंसी अगले सप्‍ताह मार्च सेशन के लिए एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. परीक्षा के रिजल्‍ट, आंसर की, एग्‍जाम एप्लिकेशन या एडमिट कार्ड जैसी हर जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement