IGNOU OPENMAT 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 के अपने मैनेजमेंट कोर्सेज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा (OPENMAT-XLIX) के स्कोर के आधार पर होगा. प्रवेश परीक्षा IGNOU द्वारा देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. केवल पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले कैंडिडेट डायरेक्ट एडमिशन ले सकेंगे. इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
जरूरी योग्यताएं
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट (जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंसी/ कॉस्ट अकाउंटेंसी/ कंपनी सेक्रेटरी भी शामिल हैं) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए अनारक्षित कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत और आरक्षित कैटेगरी के लिए 45 प्रतिशत नंबर जरूरी हैं. आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा और पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष है.आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च है. प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को पूरे देश के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के माध्यम से IGNOU मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन डिप्लोमा - मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDHRM), वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDFM), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट (PGDOM), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (PGDMM), और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट्स प्रैक्टिस (PGDFMP) प्रदान करता है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें