NIOS Public 12th Result 2023 Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) कक्षा 12वीं पब्लिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने ओपन से 12वीं या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा दी थी, वे अब NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in और results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के करने के लिए छात्रों को अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) 12वीं सार्वजनिक परीक्षा अप्रैल/मई 2023 में आयोजित की गई थी. संस्थान द्वारा पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 और 12 की सार्वजनिक परीक्षा 6 अप्रैल से 8 मई, 2023 के लिए निर्धारित की गई थी. 12वीं क्लास की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How to check NIOS Public 12th Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1:एनआईओएस की आधिकारिक साइट nios.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को होम पेज पर एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा परिणाम 2023 लिंक उपलब्ध होगा.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 5: यहां अपना एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: आपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.
अधिक संबंधित विवरण के लिए छात्र एनआईओएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं. अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-