NATA Phase 3 Result 2022 @nata.in: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर NATA 2022 परीक्षा के रिजल्ट आज जारी होने वाले हैं. COA द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, फेज़ 3 परीक्षा के लिए NATA 2022 रिजल्ट आज, 16 अगस्त, 2022 को जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर विजिट कर अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
नोटिस बुलेटिन में आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, NATA 2022 रिजल्ट आज, 16 अगस्त को ही जारी किए जा सकते हैं. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, COA ने 07 अगस्त, 2022 को NATA Phase 3 परीक्षा आयोजित की है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NATA 2022 तीसरा चरण देश भर में 137 केंद्रों और भारत के बाहर 131 शहरों में 7 केंद्रों पर आयोजित किया गया था.
NATA Phase 3 को CBT मोड में दो सेशंस - सुबह और दोपहर में आयोजित किया गया था. पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था.
परीक्षा की दोनों शिफ्ट के लिए, प्रत्येक सेशन में लगभग 6 हजार छात्र उपस्थित हुए. COA ने कहा, "कुल 17,981 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 12,527 उम्मीदवार नामित परीक्षा केंद्रों पर तीसरे टेस्ट में शामिल हुए हैं."
COA ने NATA परीक्षा को तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था. छात्रों को एक से अधिक अटेम्प्ट्स के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी. हालांकि, नोटिस के अनुसार, "यदि कोई उम्मीदवार 2 टेस्ट के लिए उपस्थित होता है, तो 2 में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैध स्कोर माना जाएगा और 3 अटेम्प्ट्स करने पर, 2 सर्वश्रेष्ठ स्कोर का औसत मान्य होगा." रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें