
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के चयनित नतीजे घोषित किए हैं. सीहोर जिले के किसान परिवार के बेटे आशुतोष त्यागी का डीएसपी पद पर चयनित हुआ है. डीएसपी बनने से उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. आशुतोष ने इसका श्रेय पिता माता और परिवार के लोगों को दिया है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के चयनित नतीजे घोषित किए हैं. सीहोर जिले के किसान परिवार के बेटे का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है. टिटोरा गांव में जन्मे बाबूजी मोहनलाल त्यागी के सुपौत्र और संजय त्यागी के बेटे आशुतोष त्यागी के घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
महज 25 साल की उम्र में आशुतोष डीएसपी बन गए हैं. आशुतोष त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार दिया है. आशुतोष ने चर्चा करते हुए का मेहनत करते रहना चाहिए, फल जरूर मिलता है.

आशुतोष ने बताया कि डेढ़ साल पहले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर भी उनका चयन हो गया था. उस नौकरी को वह अभी सफलतापूर्वक अभी कर रहे हैं. अब उनका चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा के डीएसपी के पद के लिए हुआ है.
पिता संजय त्यागी ने बताया, उनके बेटे आशुतोष की शुरुआती पढ़ाई टिटोरा गांव में हुई है. इसके बाद सीहोर के एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की. उसके बाद बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के लिए इंदौर के कॉलेज में दाखिला लिया था.
राज्य सेवा परीक्षा में चयनित आशुतोष त्यागी ने aajtak से बातचीत में बताया, इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता को देते हैं जिनकी बदौलत में यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में डीएसपी के लिए चयन हुआ है. परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. परिवार के सभी लोगों ने पढ़ाई के लिए हौसला अफजाई किया था.
युवाओं को संदेश देते हुए आशुतोष त्यागी ने कहा, बड़े सपने देखिए. जिंदगी आगे तेजी से बढ़ रही है. पढ़ाई साथ ही हमें एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. मुझे मेरे दादा ने प्रेरणा दी थी कि परिवार के लिए नहीं, लोगों के लिए कुछ करना है. तीन-चार साल की लंबी मेहनत के बाद आज सफलता प्राप्त हुई है. मेरा डीएसपी के लिए चयन हुआ है. रैंक टॉप 25 के आसपास आई है. कॉलेज के साथ ही पीएससी की तैयारी भी शुरू की थी. नियमित समय के अनुसार पढ़ाई की.