MP Board 10th 12th Results 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजों को जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं, वे अपने नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in. , mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही एमपी बोर्ड के नतीजों को MPBSE की मोबाइल ऐप के जरिए से भी चेक किए जा सकते हैं. यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी.
एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 59.54 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियां और 40 लड़के हैं. उधर,12वीं में 72 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्राओं ने बाजी मारी है. मेरिट लिस्ट में 93 लड़कियां और 60 लड़के हैं. आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर पूरे प्रदेश में 93.24% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा है.
जानिए किसने किया टॉप?
एमपी बोर्ड के 10वीं रिजल्ट में छतरपुर की छात्रा नैंसी दुबे ने 500 में से 496 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके अलावा, 12वीं की परीक्षा में सागर की छात्रा इशिता दुबे ने 500 में से 480 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है.
इस साल 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके बोर्ड के नतीजों का ऐलान किया गया. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी परिणामों को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि जो सफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता मत करना. कोविड 19 की परिस्थितियों के बावजूद भी, आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है.''
MP Board 10th-12th Result 2022 Direct Link Here
इस बीच, बता दें कि MPBSE ने इस साल मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया है. थ्योरी सब्जेक्ट के लिए 80 मार्क्स दिए गए हैं, जबकि 20 नंबर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क्स के दिए गए.
MP Board Result 2022: ऐसे चेक करें नतीजे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic पर जाएं.
- अब आपको यहां MP 10th-12th Result 2022 का लिंक दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना होगा.
- अब लॉगिन करके डिटेल्स को भरें और सब्मिट कर दें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
- आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.