
MHT CET Result 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें एग्जाम रिजल्ट और आंसर की डेट की जानकारी दी गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे जारी नोटिस में आंसर की और रिजल्ट डेट की जानकारी जरूर चेक कर लें. नोटिस के अनुसार, MHT CET 2022 आंसर की 01 सितंबर, 2022 को जारी की जाएगी परीक्षा के रिजल्ट 15 सितंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

MHT CET Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपने डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिस में जानकारियां चेक कर लें. अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. नोटिस में कहा गया है कि बताई गई डेट्स केवल टेंटेटिव हैं, इनमें बदलाव भी हो सकता है. किसी भी नए अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें