MAH CET MBA Result 2021: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MAH CET MBA Result 2021 की घोषणा कर दी है. परीक्षा 16 से 18 सितंबर तक ऑफ़लाइन माध्यम में आयोजित की गई थी जिसके लिए रीएग्जाम 09 और 10 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
MAH CET MBA Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: स्क्रीन पर दिख रहे MBA रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
राज्य CET सेल द्वारा जल्द ही MBA और MMS एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स घोषित की जाएंगी. काउंसलिंग में भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रदान किए गए मानदंडों के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाएंगी. 160 से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों ने 99.50 प्रतिशत हासिल किया है. राज्य प्रकोष्ठ द्वारा जल्द ही टॉपर और स्कोर पर विस्तृत नोटिस जारी की जाएगी.
स्कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें