scorecardresearch
 

KVS Result 2019: जारी हुए PRT/TGT समेत इन पदों के परिणाम, यहां देखें

KVS Result TGT 2019:  केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी प्राइमरी और अन्य पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जानें- कैसे देखें परिणाम

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

KVS Result 2019 for TGT PRT Recruitment: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने  शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं .इस भर्ती के माध्यम से प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी, वाइस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल, असिस्टेंट,  यूडीसी , एलडीसी, लाइब्रेरियन और स्टेनोग्राफर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7622 पदों को भरा जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

KVS recruitment exam results: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  kvsangathan.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "announcement section" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब नया पेज खोलें.

स्टेप 4- पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबरप चेक करें.

बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अगले इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी होगी. बता दें, अभी रिजल्ट की तारीख आनी बाकी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 76 प्रिंसिपल, 217 वाइस प्रिंसिपल, 1079 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs), 340 प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स (TGTs) 95 लाइब्रेरियन और 137 PRT (संगीत) के 76 पदों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement