scorecardresearch
 

KVS Admission 2023 Selection List: इस Direct Link से डाउनलोड कर सकेंगे क्लास 1 की सेलेक्शन लिस्ट

kvsangathan.nic.in, KVS Class 1 Admission 2023 Selection List: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन प्रक्रिया कल यानी 21 अप्रैल से शुरू होने वाली है. केवीएस आज शाम तक पहली सेलेक्शन लिस्ट जारी करने वाला है. लिस्ट चेक और डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
KVS Admission 2023: जानिए कैसे डाउनलोड कर सकेंगे सेलेक्शन लिस्ट
KVS Admission 2023: जानिए कैसे डाउनलोड कर सकेंगे सेलेक्शन लिस्ट

KVS Class 1 Admission 2023 Selection List: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज कक्षा 1 में दाखिले (KVS Class 1 Admission) के लिए पहले राउंड का रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन पेरेंट्स ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए केवीएस का फॉर्म भरा था, वे जल्द ही राउंड-1 की सेलेक्शन लिस्ट चेक कर सकेंगे. सेलेक्शन लिस्ट केवीएस  की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जारी की जाएगी. कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल थी.

कल से शुरू होगा केवीएस एडमिशन प्रोसेस
केवीएस ने एक नोटिस जारी कर सूचना दी थी कि पहली क्लास में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की पहली प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. लिस्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर शाम 07 बजे एक्टिव होगा. पहली केवीएस कक्षा 1 चयन सूची/परिणाम घोषित होने के बाद, चयनित उम्मीदवार 21 अप्रैल से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यहां देखें सेलेक्शन लिस्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: लिस्ट जारी होने के बाद सबसे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे लिंक पर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज education.gov.in/kvs/ खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां अपना स्टेट और केंद्रीय विद्यालय सेलेक्ट करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर सेलेक्शन पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

28 अप्रैल को जारी हो सकती है सेकेंड लिस्ट
पहली लिस्ट के बाद अगर सीट खाली रहती है तो दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी की जाएगी. इसी तरह तीसरी लिस्ट 4 मई को जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

KVS Class 1 Admission 2023 Selection List: यहां मिलेगी लिस्ट

 

 

Advertisement
Advertisement