scorecardresearch
 

Kerala TET Result 2020 Declared: आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी, यहां है डायरेक्‍ट लिंक

Kerala TET Result 2020 Declared @ktet.kerala.gov.in: परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है तथा रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किए गए हैं. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा.

Advertisement
X
Kerala TET Result 2020:
Kerala TET Result 2020:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी
  • आंसर की पहले जारी की जा चुकी है

Kerala TET Result 2020 Declared @ktet.kerala.gov.in: केरल शिक्षाभवन ने केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET 2020) का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है तथा रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किए गए हैं. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा.

Kerala TET Result 2020: ऐसे करें डाउनालोड
स्‍टेप 1: परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

परीक्षा अलग अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है. KTET I उन कैंडिडेट्स के लिए है जो प्राथमिक कक्षाएं (कक्षा 1- कक्षा 5) तक पढ़ाना चाहते हैं, KTET II उन कैंडिडेट्स के लिए है जो उच्च प्राथमिक कक्षाएं (कक्षा 6 और 7) पढ़ाना चाहते हैं, KTET III कक्षा 8 से 10 और KTET IV उच्च प्राथमिक कक्षाओं और अरबी, उर्दू, संस्कृत, हिंदी में भाषा शिक्षकों के लिए योग्यता परीक्षा है. उम्‍मीदवार कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement