scorecardresearch
 

Kerala SET Answer Key 2023: केरल सीईटी की प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे दर्ज करें ऑब्‍जेक्‍शन

Kerala SET Answer Key 2023: परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lbscentre.kerala.gov.in पर विजिट करके अपनी एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
Kerala SET Answer Key 2023
Kerala SET Answer Key 2023

Kerala SET Answer Key 2023: एलबीएस केंद्र, केरल ने स्‍टेट एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (केरल सेट 2023) की आंसर की रिलीज़ कर दी है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lbscentre.kerala.gov.in पर विजिट कर अपनी एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की सोमवार 23 जनवरी को प्रकाशित की गई है.

आंसर की डाउनलोड पेज पर दिए गए निर्देशों में, एलबीएस केंद्र ने कहा है कि उम्‍मीदवारों को यदि आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करनी हों, तो उन्‍हें 'उप निदेशक (ईडीपी), एलबीएस सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पलायम, तिरुवनंतपुरम' को निर्धारित प्रारूप में आपत्ति भेजनी होगी. आंसर की जानी होने से 5 दिनों तक शिकायत दर्ज की जा सकती है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार "अपनी आपत्ति के समर्थन में उम्‍मीदवारों को जरूरी दस्तावेज भी भेजने होंगे अन्‍यथा आप‍त्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. शिकायत वाले लिफाफे के ऊपर 'सेट-जनवरी-2023- उत्तर कुंजी के संबंध में शिकायत' लिखा होना चाहिए. ईमेल (ddcc.lbs@kerala.gov.in) के माध्यम से भेजी गई शिकायतों पर तभी विचार किया जाएगा जब डाक द्वारा डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इसका समर्थन किया जाएगा. 

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement