KCET Result 2021: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट( Karnataka Common Entrance Test) का परिणाम आज सोमवार यानी 20 सितंबर की शाम को घोषित कर दिया जाएगा. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea/ पर जाकर देख सकते हैं.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
>कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर विजिट करें.
>होमपेज पर, KCET 2021 – रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
>अपना CET नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
>सबमिट पर क्लिक करें.
>इसके बाद आपका KCET 2021 के का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आपको बता दे कर्नाटक CET परीक्षा 28, 29 और 30 अगस्त को राज्य भर के 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बायोलॉजी और मैथमैटिक्स का पेपर 28 अगस्त को आयोजित किया गया था, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री की परीक्षा 29 अगस्त को हुई थी.
इसके अलावा गडिनाडु और होरानाडु कन्नडिगास के लिए कन्नड़ परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की गई थी. वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने ये बात साफ कर दिया है कि प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केवल CET के अंकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी.