scorecardresearch
 

JEE Mains Session 2 Result 2024: आज नहीं आएगा जेईई मेन्स का रिजल्ट, ये है ऑफिशियल डेट

JEE Mains Session 2 Result Date: जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षा 4 से 9 अप्रैल 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. दूसरे सेशन की परीक्षा में करीब 12 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी नतीजे चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
JEE Mains Result session 2 (सांकेतिक तस्वीर)
JEE Mains Result session 2 (सांकेतिक तस्वीर)

JEE Mains Session 2 Result Date: जेईई मेन्स सेशन-2 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए 4 से 9 अप्रैल 2024 तक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Mains) आयोजित किया गया था. IIT, NIT, IIIT संस्थानों से इंजीनियरिंग करने के लिए करीब 12 लाख से अधिक उम्मीदवार सेशन-2 की परीक्षा में बैठे थे. इन सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट (JEE Mains Session 2 Result) का इंतजार है. जेईई मेन्स रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं लेकिन क्या एनटीए आज रिजल्ट जारी करेगा?

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 24 अप्रैल को किसी भी समय जेईई मेन्स सेशन-2 नतीजे घोषित कर सकता है. हालांकि एनटीए द्वारा जारी सूचना बुलेटिन में रिजल्ट डेट की भी जानकारी दी गई है.

JEE Mains Result Session 2 official Date

एनटीए ने जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जेईई मेन्स सेशन-2 का सूचना बुलेटिन जारी किया था. इसमें जेईई मेन्स परीक्षा का तरीका, तारीख, शिफ्ट, सब्जेक्ट, प्रश्न पत्रों के माध्यम का चयन (क्यूपी), परीक्षा की योजना, परीक्षा का पैटर्न, परीक्षा की अवधि आदि जरूरी जानकारी के साथ रिजल्ट जारी करने की तारीख भी दी है. ऑफिशियल सूचना बुलेटिन के अनुसार जेईई मेन्स सेशन-2 का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जाना होगा. 

Advertisement

 

जेईई मेन्स सेशन -2 इंफॉर्मेशन बुलेटिन यहां देखें-

21 अप्रैल को जारी हुई थी फाइनल आंसर की

एजेंसी पेपर I और पेपर II के नतीजे एक ही दिन घोषित करेगी. जो उम्मीदवार सत्र 2 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर परिणाम देख सकेंगे. इस परीक्षा की फाइनल आंसर की एनटीए ने 21 अप्रैल को ही अपलोड कर दी थी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बी.ई./बी.टेक, बी.आर्क और बी.प्लानिंग के एमसीक्यू प्रश्नों का मूल्यांकन फाइनल आंसर की के आधार पर किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, जेईई (मेन) 2024 के अंतिम स्कोरकार्ड की एक कॉपी उम्मीदवारों को रिजस्टर्ड मेल पर भेजी जाएगी.

आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट:

Step 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

Step 2: इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

Step 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Step 5: परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

Step 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 

12 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं परीक्षाएं

जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल, 2024 को देशभर के 319 शहरों (भारत के बाहर 22 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी. उत्तर कुंजी 12 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2024 तक थी. एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाएं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement