scorecardresearch
 

JEE Main: रिजल्ट जारी, 24 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Result 2019: जेईई मेन रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे  देखें  परिणाम

Advertisement
X
JEE Main April 2019
JEE Main April 2019

JEE Main April 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2019 (JEE Mains Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. आपको बता दें, नतीजे 30 अप्रैल को जारी किए जाने थे, लेकिन परिणाम 1 दिन पहले जारी कर दिए गए. वहीं रिजल्ट के अलावा स्टूडेंट्स की रैंक भी आज ही जारी कर दी गई है. 

आपको बता दें, अप्रैल जेईई मेन 1 और जेईई मेन 2 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. वहीं जनवरी में हुई जेईई मेन परीक्षा 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेटाइल हासिल किए थे. 

JEE Main 2019 April results: ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट jeemain.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब 'download results ' रिजल्ट लिंक करें.

Advertisement

स्टेप 3-  एप्लीकेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ डालें.

स्टेप 4- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

बता दें, जनवरी में होने वाली जेईई मेन के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 9,35,741  उम्मीदवारों ने अप्रैल के महीने में रजिस्ट्रेशन कराया था. अप्रैल की जेईई परीक्षा में 6,543 उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी थी. बता दें, अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 7,8,9, 10 और 12 अप्रैल को हुआ था.

बता दें, जेईई मेन की परीक्षा देश प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे NITs, IIITs, CFTIs और यहां तक ​​कि प्राइवेट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए कट-ऑफ भी जारी किया जाएगी. जिसके बाद वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला ले सकते हैं.

आपको बता दें, जेईई की परीक्षा पहली बार एनटीए कर आयोजन कर रहा है. पहली बार ये परीक्षा कप्यूटर बेस्ड टेस्ट  (CBT) माध्यम से आयोजित की गई.  इस साल से ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा गई है.

Advertisement
Advertisement