gate.iitk.ac.in, IIT GATE Result 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल gate.iitk.ac.in पर लॉगिन कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
GATE 2023 परीक्षा 04, 05, 11 और 12 फरवरी को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. GATE की प्रोविजनल आंसर की 21 फरवरी को जारी की गई थी और जिसपर उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन भी मांगे गए थे. ऑब्जेक्शन विंडो 25 फरवरी को बंद कर दी गई थी. रिजल्ट के साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.
GATE Result 2023: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करें या रिजल्ट लिंक ओपन करें.
स्टेप 3: सब्मिट करें और अपना स्कोरकार्ड चेक करें.
स्टेप 4: अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य और कला में विभिन्न ग्रेजुएट विषयों के लिए आयोजित की जाती है. GATE स्कोर का उपयोग मास्टर्स और डॉक्टरेट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए किया जाता है. कई PSU भी अपनी भर्ती प्रक्रियाओं में गेट स्कोर का उपयोग करते हैं. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें