IGNOU PhD Entrance Test Result 2023: इग्नू पीएचडी एंट्रेंस रिजल्ट 2023 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) जल्द ही पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो छात्र जनवरी 2023 में आयोजित हुए इस एंट्रेंस एग्जाम (IGNOU PhD Entrance Exam 2023) में उपस्थित हुए थे, वे एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इग्नू पीएड एडमिशन 2023 के लिए 08 जनवरी को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था. एग्जाम की आंसर-की 01 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 04 मार्च शाम 06 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
IGNOU PhD Entrance Exam Result: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'IGNOU PhD entrance exam result' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: पीएचडी एंट्रेंस रिजल्ट स्क्रीन खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
इग्नू से पीएचडी के लिए कौन योग्य है?
यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त उम्मीदवार पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाता है.
ये रहा इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक