scorecardresearch
 

ICAI CA Result 2021: फाउंडेशन, फाइनल एग्‍जाम रिजल्‍ट के डेट और टाइम जारी, यहां करें चेक

ICAI CA Foundation, Final Result 2021 Date & Time: जारी अधिसूचना के अनुसार, रिजल्‍ट 13 सितंबर या 14 सितंबर को घोषित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. इस संबंध में ICAI ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

Advertisement
X
ICAI CA Result 2021:
ICAI CA Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट 13 अथवा 14 सितंबर को जारी किए जाएंगे
  • ICAI ने ट्वीट कर रिजल्‍ट डेट की जानकारी दी है

ICAI CA Foundation, Final Result 2021 Date & Time: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स CA July 2021 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने का डेट और टाइम घोष‍ित कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, रिजल्‍ट 13 सितंबर या 14 सितंबर को घोषित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. इस संबंध में ICAI ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

ICAI CA Final 2021 एग्‍जाम 05 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था. CA Final (Old Scheme) ग्रुप 1 की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 जुलाई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 13, 15, 17 और 19 जुलाई को आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट icaiexam.icai.org, caresult.icai.org, icai.nic.in पर देख सकेंगे.

फाइनल एग्‍जाम (ओल्‍ड स्‍कीम और न्‍यू स्‍कीम) और Foundation परीक्षा के उम्मीदवार भी अपना रिजल्‍ट ई-मेल एड्रेस पर प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवारों को 11 सितंबर से icaiexam.icai.org पर अपनी रिक्‍वेस्‍ट दर्ज करनी होंगी. रिक्‍वेस्‍ट रजिस्‍टर करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को उनके रिजल्‍ट ई-मेल के माध्यम से उपलब्‍ध हो जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement