UPSSSC PET Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSC) प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होंगे वे उत्तर प्रदेश में ग्रुप C पदों पर भर्ती पाने के योग्य होंगे. लिखित परीक्षा रीशेड्यूल करने के बाद 24 अगस्त को राज्यभर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. बता दें कि आयोग ने अभी रिजल्ट की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर संभव है कि रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.
रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर भी जारी किया जाएगा. परीक्षा में बड़ी संख्या में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या और क्वेश्चन पेपर के डिफिकल्टी लेवल को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि एग्जाम में कट-ऑफ हाई रह सकता है. अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 68-73 के बीच रह सकता है जबकि अन्य कैटेगरी के भी कट-ऑफ 70 के करीब रहने का अनुमान है.
बता दें कि एग्जाम आंसर की और रिस्पांस शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. आयोग ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया था. उम्मीदवार रिस्पांस शीट और आंसर की से अपने स्कोर चेक करते समय यह ध्यान रखें कि एग्जाम में एक-चौथाई नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू थी. किसी भी अन्य ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें