IBPS Officer Scale I Scorecard 2022 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने रूरल रिजनल बैंक (RRB) ऑफिसर स्केल-I प्रीलिमस रिजल्ट का स्कोरकार्ड (IBPS PO Result Scorecard) जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार अगस्त में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस ऑफिसर स्केल-I पीओ भर्ती के प्रीलिम्स रिजल्ट 08 सितंबर 2022 को जारी किए गए थे.
आईबीपीएस ऑफिसर स्केल-I प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 20 और 21 अगस्त 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 8106 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें ऑफिसर स्केल-I की कुल 2676 रिक्तियां शामिल हैं. आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल-I के रिजल्ट 08 सितंबर को जारी किए थे और अब उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
IBPS Officer Scale I Scorecard 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
IBPS Officer Scale I Scorecard 2022 Download Link
कब होगा मेन एग्जाम? (IBPS Officer Scale I Main Exam Date)
आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑफिसर स्केल-I मेन एग्जाम 01 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जा सकता है. मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम के लिए क्वालीफाई हुए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. मेन एग्जाम के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.