HP Board Term 1 Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पहले टर्म की परीक्षा होने की वजह से कोई भी मैरिट लिस्ट नहीं बनेगी. दूसरे टर्म की परीक्षा इस साल मार्च महीने में आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स अपने नतीजे मोबाइल से भी एक SMS के जरिए देख सकते हैं. मोबाइल से देखने के लिए HP रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.
HPBOSE Term 1 Results 2021-22 Check Here
बोर्ड ने यह परीक्षा 18 नवंबर से 9 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित की गई थी. बता दें पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,00,799 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन बाद में परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गई थी.
ये है HPBOSE Term 1 Result चेक करने का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें -