scorecardresearch
 

Goa Board 12th Result Out: गोवा बोर्ड 12वीं में 85% स्टूडेंट्स पास, सबसे ज्यादा कॉमर्स में, लड़कियां निकलीं आगे

Goa Board GBSHSE HSSC Result 2024 Declared: इस साल गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 18,511 परीक्षार्थियों में से 14,882 पास हुए हैं. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. पास हुए छात्रों में 88.06% लड़कियां और 81.59% लड़के शामिल रहे.

Advertisement
X
GBSHSE HSSC Result 2024 Declared (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
GBSHSE HSSC Result 2024 Declared (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

Goa Board GBSHSE HSSC 12th Result 2024 Out: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज 12वीं बोर्ड रिजल्ट (Goa HSSC Board Result) 2024 जारी दिया है. गोवा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया. इस साल 12वीं में ओवरऑल 85% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ शेट्टी ने परवारी स्थित बोर्ड कार्यालय में नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल नतीजों में लड़कियों का अनुपात अधिक है. 88.06 लड़कियों और 81.51 लड़कों ने गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल पास होने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है.

यहां देखें कैसा रहा गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024

इस साल गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 18,511 परीक्षार्थियों में से 14,882 पास हुए हैं. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. पास हुए छात्रों में 88.06% लड़कियां और 81.59% लड़के शामिल रहे. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 90.78 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.41 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.33 फीसदी और वोकेशनल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.45 फीसदी रहा. सबसे अधिक पास प्रतिशत वाला स्ट्रीम कॉमर्स (90.78%) और सबसे कम पास प्रतिशत वाला स्ट्रीम वोकेशनल (76.45%) रहा है.

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gbshse.in/#/home पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

How to Check Goa Board GBSHSE HSSC Result 2024: देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gbshse.in/#/home पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Results' में  'Exam Results' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'Get Results', फिर 'HSSC Results 2024' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इस चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

गोवा 12वीं बोर्ड रिजल्ट: तालुका वाइस स्टूडेंट्स का परफॉर्मेंस

पिछले साल कैसा रहा था गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट

गोवा बोर्ड ने जीबीएसएचएसई एचएसएससी परीक्षा 2024 28 फरवरी से 12 मार्च तक पेन और पेपर प्रारूप में आयोजित की गई थी. वहीं पिछले साल एचएसएससी रिजल्ट की बात करें तो परीक्षा 2023 के परिणाम 6 मई को घोषित किए गए थे, कॉमर्स स्ट्रीम में 96.52 प्रतिशत हासिल करके सबसे अच्छा पास प्रतिशत वाला स्ट्रीम रहा था, जबकि वोकेशनल स्ट्रीम में सबसे कम पास प्रतिशत 92.75 प्रतिशत और साइंस व आर्ट्स में क्रमश: 96.19 - 95.16 पास प्रतिशत प्राप्त हुआ था. 2023 में, कुल 9,377 रेगुलर छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 18,497 ने 95.46 पास प्रतिशत हासिल करते हुए परीक्षा पास की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement