scorecardresearch
 

DDA Patwari Stage 2 Result 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

DDA Patwari Stage 2 Result 2021: वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर स्‍टेज 2 में क्‍वालिफाइ हुए शॉर्टलिस्‍टेड उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की गई है.

Advertisement
X
DDA Patwari Stage 2 Result 2021:
DDA Patwari Stage 2 Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍टेज 2 परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी
  • स्‍टेज 2 में कुल 64 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं

DDA Patwari Stage 2 Result 2021: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर DDA पटवारी स्टेज 2 रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर स्‍टेज 2 में क्‍वालिफाइ हुए शॉर्टलिस्‍टेड उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की गई है.

DDA Patwari Stage 2 Result 2021: कैसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे 'नौकरियां' सेक्‍शन पर जाएं.
स्‍टेप 3: इस सेक्‍शन में दिख रहे 'डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2020' टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब शॉर्टलिस्‍ट किए गए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 5: एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें.

जारी pdf फाइल में चयनित उम्‍मीदवारों के नाम दर्ज हैं. DDA पटवारी भर्ती स्‍टेज 1 परीक्षा 5,6,11 और 12 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी जबकि स्‍टेज 2 परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. स्‍टेज 2 में कुल 64 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं. चयनित उम्‍मीदवार अब डॉक्‍यूमेंट वेरिफकेशन के बाद फाइनल सेलेक्‍शन के पात्र होंगे. 

 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement