CTET Dec Result 2022 @ctet.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना CTET दिसंबर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिस बुलेटिन के अनुसार, CTET 2022 रिजल्ट फरवरी के अंत तक प्रकाशित किया जाना है. हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट और स्कोरकार्ड की घोषणा के लिए डेट और टाइम की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.
कब जारी हो सकते हैं रिजल्ट
जानकारी के अनुसार, रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट पेज का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट पर लाइव होगा. डायरेक्ट डाउनलोड लिंक नीचे भी मौजूद है.
CTET Dec Result 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सीटेट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, यहां लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
सीटेट परीक्षा कुल 150 नंबरों की होती है. परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60 फीसदी यानी 90 नंबर लाने होंगे. वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 55 फीसदी यानी 82.5 नंबर होंगे. एग्जाम रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
यहां मिलेगा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक