CSIR UGC NET Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET Result 2021 जारी कर दिया है. रिजल्ट एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर चेक करने के लिए उपलब्ध है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा.
परीक्षा 19, 21, 26 और 30 नवंबर को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. NTA ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है. रिजल्ट के साथ ही NTA ने परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, "क्वालिफाइड उम्मीदवारों को उनके प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देश अलग से बाद में जारी किया जाएगा."
NTA, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्यता और विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित करता है.
इस बार की परीक्षा जून महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
फाइनल आंसर की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें