CSBC Bihar Prohibition Constable Result 2023: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस प्रॉहिबिशन कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार पुलिस प्रॉहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 14 मई को आयोजित की गई थी.
लिखित परीक्षा में कुल 2,69,370 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनके रिजल्ट जारी किए गए हैं. चयनित उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होना होगा. बता दें कि कि कुल 3445 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए उत्तीर्ण हुए हैं. यह भर्ती अभियान बिहार राज्य में शराबबंदी कांस्टेबलों की 689 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
CSBC Bihar Prohibition Constable Result 2023: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर प्रोहिबिशन विभाग पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
स्टेप 4: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकेंगे.
जिन कैंडिडेट्स को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, वे अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. फिजिकल टेस्ट की डेट, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी जानकारियां उम्मीदवार जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें