scorecardresearch
 

CMAT 2023 Answer Key: जारी हुई सीमैट एग्‍जाम आंसर की, ऐसे दर्ज करें ऑब्‍जेक्‍शन

CMAT 2023 Answer Key: परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम आंसर की NTA CMAT की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की पर उम्‍मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. ऑब्‍जेक्‍शन विंडो 14 मई, 2023 तक ओपन रहेगी.

Advertisement
X
CMAT Answer Key 2023
CMAT Answer Key 2023

CMAT 2023 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CMAT 2023 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट CMAT 2023 परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम आंसर की NTA CMAT की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की पर उम्‍मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. ऑब्‍जेक्‍शन विंडो 14 मई, 2023 तक ओपन रहेगी. जो उम्मीदवार आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न 200/- रुपये की फीस जमा कर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकते हैं. प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान 14 मई तक डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

CMAT 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर सीएमएटी 2023 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आवश्यक डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आपकी आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: एक प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें.

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा विचार किया जाएगा. आपत्ति सही पाए जाने पर उसी के अनुसार आंसर की को संशोधित किया जाएगा. परीक्षा के रिजल्‍ट संशोधित फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किए जाएंगे. किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. कोई भी अन्‍य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement