scorecardresearch
 

CTET Answer Key 2021: CBSE ने जारी किए क्‍वेश्‍चन पेपर, रिस्‍पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE CTET Answer Key 2021: वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर रिस्‍पांस शीट और क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी, 2022 तक दो पालियों में आयोजित की गई है.

Advertisement
X
CTET Answer Key 2021:
CTET Answer Key 2021:

CBSE CTET Answer Key 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की रिस्पॉन्स शीट और क्‍वेश्‍चन पेपर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर रिस्‍पांस शीट और क्‍वेश्‍चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी, 2022 तक दो पालियों में आयोजित की गई है.

CTET Answer Key 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिस्‍पांस शीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्‍योरिटी पिन दर्ज करें और साइन-इन करें.
स्‍टेप 5: रिस्‍पांस शीट और क्‍वेश्‍चन पेपर स्‍क्रीन पर आ जाएंगे, इन्‍हें डाउनलोड कर लें.

भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिस्‍पांस शीट की एक कॉपी डाउनलोड कर लें. परीक्षा इस साल पहली बाद ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की गई थी. बोर्ड ने इस वर्ष से CTET स्‍कोरकार्ड की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी है. एग्‍जाम रिजल्‍ट से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

लॉगिन पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement