scorecardresearch
 

CBSE 12th Result: पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम सबसे आगे, पटना सबसे पीछे

CBSE Class 12 result: सीबीएसई ने 13 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम रीजन में रिकॉर्डतोड़ 97.67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं पटना सबसे पीछे हैं.

Advertisement
X
CBSE Class 12 result प्रतीकात्मक फोटो
CBSE Class 12 result प्रतीकात्मक फोटो

CBSE Class 12 result: सीबीएसई ने 13 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम रीजन में रिकॉर्डतोड़ 97.67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं पटना सबसे पीछे हैं.

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. त्रिवेंद्रम रीजन में 97.67 प्रतिशत सबसे हाइएस्ट संख्या में छात्र पास हुए हैं. वहीं पटना रीजन का पास पर्सेंटेज सबसे कम 74.57 प्रतिशत आया है.

रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है.

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण CBSE को लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं. हालांकि, सीबीएसई ने कहा है कि वो कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं. स्थिति अनुकूल होने पर वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.इसमें वो छात्र हिस्सा ले सकते हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा. क्योंकि रिजल्ट के लिए 4 अलग-अलग चीजों की जरूरत होगी. ये सभी 4 चीजें आपके एडमिट कार्ड में शामिल हैं.

ऐसे 7 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना CBSE 12वीं का रिजल्ट.

1. सबसे पहले आपको cbseresults.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.

3. स्कूल नंबर डालना होगा.

4. स्कूल नंबर के बाद आपको अपना सेंटर नंबर डालना होगा.

Advertisement

5. इसके बाद एडमिट कार्ड नंबर डालें.

6. इतना भरने के बाद आपको एक कैप्चा के बॉक्स को भरना होगा जो वहीं पर दिया गया होगा.

7. अंत में आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा.

Advertisement
Advertisement