सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र इस वर्ष कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक आयोजित की गई थीं.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
cbseresults.nic.in
cbse.gov.in
मोबाइल ऐप पर भी मिलेगी मार्कशीट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा UMANG मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकेंगे. इसके लिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करनी होगी और अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे.
वेबसाइट पर ऐसे मिलेगा रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: मार्कशीट अपने पास डाउनलोड भी कर सकेंगे.
जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, उनके नंबरों की स्क्रूटनी रिजल्ट घोषित होने की तारीख के दूसरे दिन से तीसरे दिन तक शुरू हो जाएगा. कोई भी अन्य अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...