CAT Result 2021 Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट (CAT Result 2021) आज जारी किया जा सकता है. भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम अहमदाबाद कैट रिजल्ट 2021 की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. परंतु पिछले साल के ट्रेंड्स को देखते हुए IIM CAT आज, 3 जनवरी, 2022 को रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे और अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
CAT परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को किया गया था. परीक्षा सभी केंद्रों पर एक ही दिन में 3 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक थी.
उम्मीदवारों को अपने CAT 2021 Scorecard डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. इसके बाद, IIM अपने प्रवेश मानदंड भी जारी करेगा और उम्मीदवार फिर अपने कैट परसेंटाइल के आधार पर एडमिशन के लिए आगे आवेदन कर सकेंगे.
CAT 2021 परीक्षा में लगभग 2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं. परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की गई थी. एग्जाम की आंसर की 08 दिसंबर, 2021 को जारी की गई और उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति जताने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें