BSEH Haryana D.El.Ed Results 2025 Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा स्पेशल, मर्सी चांस, री-अपीयर, फ्रेश एग्जाम जुलाई-2024 दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपने परिणाम देख सकते हैं.
हरियाणा डीएलएड रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश वर्ष चुनना होगा और दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
How to Check BSEH D.El.Ed Results 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Results' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना डीएलएड एग्जाम टाइप चुनें और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए हरियाणा डीएलएड रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
रिजल्ट चेक करने के बाद चेक करें ये डिटेल्स
एक बार हरियाणा डीएलएड रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई जरूरी डिटेल्स जैसे मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, प्रवेश का वर्ष, योग्यता स्थिति आदि चेक करें. किसी भी विसंगति के मामले में, इसे हरियाणा बोर्ड यानी BSEH से संपर्क करना होगा. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा डीएलएड (D.El.Ed.) एक द्विवर्षीय टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्राइमरी स्कूलों (कक्षा 1 से 5 तक) में टीचर बनना चाहते हैं. यह कोर्स हरियाणा के विभिन्न सरकारी व निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा संचालित किया जाता है और इसमें प्रवेश मेरिट या एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है. इस कोर्स के दौरान बाल विकास, शिक्षण विधियां, शैक्षिक मनोविज्ञान, और शैक्षिक प्रबंधन जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है.
डीएलएड के बाद क्या करें?
डीएलएड पूरा करने के बाद आप हरियाणा या अन्य राज्यों में प्राइमरी शिक्षक पद के लिए योग्य हो जाते हैं, लेकिन इसके लिए आपको CTET या HTET जैसी शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास करनी होती है. इसके अलावा, आप बी.एड., विशेष शिक्षा, या एजुकेशन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन करके अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. कुछ उम्मीदवार इसके बाद सरकारी स्कूलों की भर्ती परीक्षा जैसे DSSSB, KVS, NVS, आदि की भी तैयारी करते हैं.