Bihar Board 12th Scrutiny 2023 @biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 29 मार्च को कक्षा 12वीं की आंसर शीट के स्क्रूटनी आवेदन बंद करने जा रहा है. बोर्ड ने 21 मार्च, 2023 को कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद, BSEB ने कक्षा 12वीं की स्क्रूटनी के आवेदन शुरू कर दिए थे. वे सभी छात्र जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जमा करना होगा. स्क्रूटनी के लिए आवेदन की विंडो आज शाम बंद हो जाएगी. इसके संबंध में बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है.
छात्रों द्वारा आवेदन करने के बाद, बिहार बोर्ड मार्कशीट का पुनर्मूल्यांकन करेगा और रिवाइज्ड मार्कशीट जारी करेगा. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित छात्रों को प्रति विषय 120 रुपये का शुल्क देना होगा. बगैर फीस जमा किए स्क्रूटनी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
BSEB 12th Scrutiny 2023: ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'इंटर स्क्रूटनी वार्षिक परीक्षा 2023' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, यहां अपना फॉर्म भरें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स जमा करें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.
बोर्ड छात्रों की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के बाद संशोधित मार्कशीट जारी करेगा. छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने से पहले यह जरूर समझ लें कि रिवाइज्ड मार्कशीट में प्राप्त नंबर ही फाइनल माने जाएंगे. ऐसे में स्क्रूटनी में नंबर कम भी हो सकते हैं. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर पा सकते हैं अथवा अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें