BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2023 Declared: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 03 जून 2023 को 10वीं स्पेशल और कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट जारी किए. बिहार बोर्ड 10वीं स्पेशल एग्जाम में 59.59% छात्र पास हुए हैं जबिक बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 29.14% छात्र पास हुए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कंपार्टमेंटल रिजल्ट की घोषणा बीएसईबी के चेयरपर्सन आनंद किशोर ने की. राज्य में 10 मई से 13 मई 2023 तक ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की गई थी, जो बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में पास नहीं हुए थे. यह उनके लिए परीक्षा पास करने का दूसरा मौका था. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, BSEB मैट्रिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी करते हुए।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Compartmental_Result_2023https://t.co/xMFLUTG9DM
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 3, 2023
How to Check BSEB 10th Compartment Result 2023: देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'BSEB 10th Compartment Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉइ इन डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
BSEB 10th Compartment Result 2023 Direct Link
बिहार बोर्ड 10वीं स्पेशल एग्जाम रिजल्ट
10वीं क्लास की विशेष परीक्षा के लिए कुल 3279 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1954 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 59.59% है.
बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट
10वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 68,353 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 19,915 छात्रों ने परीक्षा पास की है. इस साल कुल पास प्रतिशत 29.14 फीसदी रहा है. इस परीक्षा में 715 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 638 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में, 377 छात्रों ने थर्ड डिवीजन और 224 छात्रों ने फॉर्थ डिवीजन में परीक्षा पास की है.